जल संचयन की एक्टिविटी एनसीएल के सीएसआर कार्यक्रम मे होगी सम्मिलित।
सामाजिक कार्यकर्ता शक्तिआनन्द कनौजिया द्वारा पीजीपोर्टल के माध्यम से एनसीएल सिंगरौली व उसकी कोयला खदान परियोजनाओ द्वारा स्थापित किये जाने वाले हैण्डपम्पो के साथ सोख्ता बनाकर व्यर्थ बहने वाले जल के संचयन पर बल देने का सुझाव दिया था। शक्ति आनन्द के सुझाव को एनसीएल सिंगरौली ने सीएसआर एक्टिविटी मे सम्मिलित करने हेतु सम्बन्धित विभाग को अग्रसारित कर दिया है।