पुर्नवास प्लाट व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित भूमियो पर निवासरत बाशिंदो को मिले शहरी आवास योजना का लाभ।
अनपरा नगर पंचायत अन्तर्गत स्थित विभिन्न परियोजनाओ द्वारा आवंटित पुर्नवास प्लाटो व डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित तथा अधिग्रहण की प्रक्रिया से पृथक कर दी गई अधिग्रहित भूमि जिस पर अधिग्रहण के समय राजस्व अभिलेखो मे दर्ज व काबिज व्यक्तियो का नाम दर्ज किये जाने की प्रक्रिया लम्बित है पर निवासरत् परिवारो को शहरी आवास योजना का लाभ दिये जाने की मांग जिलाधिकारी-सोनभद्र को अंकुश दुबे प्रदेश सचिव एनएसयुआई पुर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा पत्र भेजकर की गयी है। अंकुश दुबे द्वारा प्रेषित पत्र मे बताया गया है कि अनपरा नगर पंचायत मे स्थित एनसीएल ककरी हेतु अधिग्रहित भूमि मे से ककरी मे 5.60 एकड, परासी मे 385 एकड व औडी मे 22 एकड भूमि डिनोटिफिकेशन हेतु प्रस्तावित है व इसी प्रकार अनपरा तापीय परियोजना हेतु डिबुलगंज व अनपरा मे अधिग्रहित भूमि मे से भी कुछ भूमि अधिसूचना दिनांक 31.01.1979 द्वारा अधिग्रहण की प्रक्रिया से पृथक कर दी गई है जिस पर अधिग्रहण के समय राजस्व अभिलेखो मे दर्ज किसानो व काबिज व्यक्तियो का नाम दर्ज किये जाने की प्रक्रिया लम्बित है व नार्दर्न कोलफिल्डस लिमिटेड की ककरी परियोजना द्वारा रेहटा व ककरी मे तथा अनपरा तापीय परियोजना द्वारा डिबुलगंज मे आवंटित पुर्नवास प्लाट पर हजारो परिवार निवासरत् है जो वैध है व राजस्व अभिलेखो मे भूमि उनके नाम भले ही दर्ज नही है परन्तु वह इस प्रकार कि भूमियो के आवासीय प्रयोजन की अर्हता रखते है। ऐसे मे भूमि राजस्व अभिलेखो मे उनके नाम दर्ज नही होने के आधार पर उन्हे शहरी आवास योजना के लाभ से वंचित किया जाना अन्याय होगा तथा ऐसे परिवारो को शहरी आवास योजना का लाभ दिया जाये।